Breaking :
||रांची में बर्ड फ्लू, दो डॉक्टर समेत छह संक्रमित, किया गया क्वारंटाइन||गुमला: सिसई थाने का मुंशी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||गढ़वा: सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला विशुनपुरा BDO का शव, मानसिक रूप से थे परेशान||पलामू: माओवादी राजेन्द्र भुइयां समेत दो गिरफ्तार, भरठुआ बंदूक समेत अन्य सामान बरामद||रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने छोड़ी कांग्रेस, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज, 28 मार्च को कांग्रेस में हुए थे शामिल||चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पायेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कोर्ट ने खारिज की अंतरिम जमानत याचिका||लातेहार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साझा की जानकारी, कहा…||पलामू: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 लोग घायल, सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों में रोष||पलामू: मजदूरों को ले जा रही पिकअप वैन पलटी, एक की मौत, दस से अधिक घायल, सड़क जाम||झारखंड में हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी, 30 अप्रैल तक घर से नहीं निकलने की चेतावनी
Sunday, April 28, 2024
बरवाडीहलातेहार

अपना अधिकार अपना सम्मान मंच का 11वां वार्षिक उत्कृष्ट सेवा सह प्रतिभा सम्मान समारोह में 95 प्रतिभायें सम्मानित

Apna Adhikar Apna Samman

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : रविवार को बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत रेलवे क्लब में अपना अधिकार अपना सम्मान मंच के द्वारा वार्षिक 11वां उत्कृष्ट सेवा सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष सह मनिका विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह, बीडीओ राकेश सहाय सहायक, मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय सेन वर्मा, महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ अनूप एक्का, आरपीएफ आलोक आनंद, 20 सूत्री उपाध्यक्ष रंजीत कुमार राजू, पंचायत समिति सदस्य सुनीता पाल और मंच की सचिव संतोषी शेखर, शांति निकेतन पब्लिक स्कूल के निदेशक पवन गुप्ता, गंगा हॉस्पिटल के निदेशक सूरज अग्रवाल समेत अन्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

सम्मान समारोह में केचकी और मंगरा रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन दुर्घटना को रोकने वाले कचनपुर निवासी मोहन सिंह, छिपादोहर-हेहेगड़ा के बीच ट्रेन दुर्घटना को रोकने वाले बैजू कुमार व अश्वनी भारती, महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ अनूप एक्का, सीएचओ आभा कुमारी, खुशबू कुमारी, रविकांत पासवान, झारखंड आजीविका मिशन से जुड़े महिला समूह, स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका, तेजस्विनी क्लब के समन्वयक समिति समेत कुल 95 लोगों को मंच के माध्यम से अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को लेकर संबोधित करते हुए पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह ने कहा कि मंच के द्वारा विगत 11 वर्षों से किया जा रहा सम्मान समारोह काफी सराहनीय और समाज के लिए प्रेरणादायक है। कोविड-19 के दौर में भगवान के रूप में काम करने वाले सभी कर्मियों को सम्मानित करना सबसे बेहतर कार्य और सम्मान है। इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है।

वही प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने कहा कि अपना अधिकार अपना सम्मान मंच के द्वारा यह कार्य काफी सराहनीय और अनुकरणीय है। क्योंकि समाज में वैसे व्यक्ति को मंच के माध्यम से सम्मानित करना जो सरकार और प्रशासन के नजरों से पूरी तरह से दूर हैं यह काफी काबिले तारीफ है।

सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय सेन वर्मा ने कहा कि आज के दौर में समाज और अपने दायित्व का बेहतर तरीके से पालन करने वाले लोगों को सम्मानित करना समाज के विकास का एक बेहतर जरिया है, जो मंच के लोग कर रहे हैं, इससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय और बाहरी कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। साथ ही प्रखंड के शांति निकेतन पब्लिक स्कूल के सहयोग से डाल्टनगंज के गंगा हॉस्पिटल के द्वारा चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसकी लोगों के द्वारा जमकर प्रशंसा भी की गयी।

मौके पर स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद, पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रदीप सिंह, अपना अधिकार अपना सम्मान मंच के दिलीप सिंह यादव, साहिल सिंह, अभिषेक कुमार पासवान विक्की, महिला समिति की अध्यक्ष रेखा पाठक, सुधा दुबे, अनामिका सुंडी, शशि बाला, वंदना कुमारी, अमृता दीपक कुमार दीपू, पवन शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विकास कुमार सिंह, कमलेश कुमार सिंह, आशीष पांडे, इंदु भूषण सिंहा, सुबोध सोनी, यश कुमार पासवान, रवि गुप्ता, प्रमोद ठाकुर समेत काफी संख्या में महिलाएं और स्थानीय लोग मौजूद थे।

Apna Adhikar Apna Samman


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *