Breaking :
||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी
Monday, May 6, 2024
मनिकालातेहार

घर में आग लगाकर बदमाशों ने की पूरे परिवार को मारने की कोशिश

लातेहार :मनिका थाना क्षेत्र के सिन्जो गांव में बीती रात बदमाशों ने महेंद्र सिंह के घर में आग लगाकर पूरे परिवार को जान से मारने की कोशिश की। आग की लपटें देखकर महेंद्र ने मेन गेट से बाहर आने का प्रयास किया तो पाया कि गेट बाहर से बंद था ताकि कोई घर से बाहर न निकल सके। इसके बाद महेंद्र ने खिड़की तोड़कर घर से बाहर आकर अपने परिवार को बचाया।

पीड़ित महेंद्र सिंह ने बताया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ घर में सो रहा था। इसी बीच रात 12 बजे बदमाशों ने घर में आग लगा दी ताकि पूरा परिवार आग में जल जाए, लेकिन महेंद्र की नींद खुली और आग की लपटें देखीं। इसके बाद उसने घरवालों को जगाया और घर से बाहर निकालने का प्रयास किया।

इसके बाद उसने खिड़की तोड़ दी और बाहर आकर चिल्लाने लगा। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने शोर मचाया, लेकिन वे भी बाहर नहीं आ सके क्योंकि बदमाशों ने पड़ोसियों के घर के दरवाजे भी बाहर से बंद कर रखे थे। तभी महेंद्र सिंह ने बाहर से पड़ोसियों के घर का दरवाजा खोला तो आसपास के लोग जमा हो गए और आग बुझाने का प्रयास किया।

पीड़िता ने बुधवार सुबह मनिका थाने को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Manika News