पलामू: देवर ने भाभी को पीट-पीट कर मार डाला, पारिवारिक विवाद में दिया घटना को अंजाम, दो बेटों के साथ गिरफ्तार
पलामू : जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बसरिया कला गांव में पारिवारिक विवाद में देवर ने भाभी की पीट-पीट कर हत्या कर दी। साथ ही शव को कुएं में डाल दिया। इस हत्या में देवर और उसका परिवार शामिल था।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया। साथ ही आरोपी देवर और उसके दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी रीष्मा रमेशन ने शनिवार को बताया कि बसरिया कला में पारिवारिक विवाद के कारण ललिता कुंवर पति स्व. अरुण प्रजापति की हत्या कर शव को गांव के कुएं में फेंक दिया गया था। इस संबंध में सूचना मिलने पर चैनपुर पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
इसके बाद थाना प्रभारी रूपेश कुमार दुबे ने कार्रवाई करते हुए आरोपित देवर यमुना प्रजापति व उसके दो पुत्र देवनारायण प्रजापति व नागेंद्र प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही हत्या में प्रयुक्त खून से सना डंडा भी बरामद कर लिया। महिला का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार को सौंप दिया गया है।
Palamu Latest News Today