Monday, December 2, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडपलामू

पलामू में मुख्यमंत्री ने 5132 युवाओं को दिया ऑफर लेटर, कहा- पिछले 6 महीने में 35 हजार युवाओं को दिया रोजगार

हमारी सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई दाग सिद्ध नहीं होगा : हेमंत

पलामू : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को पलामू प्रमंडलीय रोजगार मेले में 5132 युवाओं को ऑफर लेटर वितरित किये। डालटनगंज पुलिस स्टेडियम में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने विरोधियों पर जमकर भड़ास निकाली।

Chief Minister Palamu Visit News
Chief Minister Palamu Visit News

सोरेन ने कहा कि जिस दिन से उनकी सरकार सत्ता में आयी उसके अगले घंटे से ही सरकार गिराने की बात होने लगी लेकिन मैं वादा करता हूं कि मेरी इस सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई भी दाग सिद्ध नहीं होगा और सरकार अपना कार्यकाल तो पूरा करेगी। अगला पांच साल भी उनका रिजर्व हो चुका है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

सोरेन ने कहा कि पिछली सरकार ने कोई भी ढंग के कार्य नहीं किया। उन्होंने कहा कि 20 वर्षों के कार्यकाल में विरोधी दल युवाओं को आरक्षण नहीं दिला पाया लेकिन हमारी सरकार ने यह फैसला किया कि जो भी उद्योग धंधे निजी सेक्टर के प्रदेश के काम करेंगे उनमें 75 प्रतिशत युवाओं को स्थानीयता के क्रम में रोजगार उपलब्ध कराना होगा, जिसका काफी लाभ हुआ।

उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात सुविधा सुचारू करने के लिए मुख्यमंत्री गाड़ी योजना की शुरुआत की जा रही है। इस गाड़ी योजना के तहत घर गांव को कई गाड़ियां उपलब्ध होंगी। उसकी रूपरेखा तैयार कर ली गयी है। अक्सर देखा जाता था कि एक गांव से शहर जाने के लिए मात्र एक गाड़ी होती थी जो सुबह जाती है और शाम आती है, जब गाड़ियों की संख्या बढ़ेगी तो यातायात बढ़ेगा तो उसका व्यापार भी बढ़ेगा।

उन्होंने कहा कि कोरोना की बीमारी ने उन्हें काफी कुछ दिखाया। जब उन्होंने देखा कि हमारे राज्य के लोग दूसरे प्रदेशों में जाकर चंद रुपये के लिए काम कर रहे हैं तब उन्होंने यह फैसला किया कि हम अपने युवाओं को यही रोजगार देंगे। ऐसा नहीं है कि यदि उन्हें अच्छा ऑफर मिले तो वह बाहर नहीं जाए लेकिन जिस पैसे में वह बाहर जा रहे हैं उसे पैसे को हम यही उपलब्ध करायेंगे। इसी दिशा में हमने रोजगार के नये-नये रास्ते खोलने शुरू किये हैं।

उन्होंने कहा कि विरोधियों की सरकार ने राज्य के 11 लाख राशन कार्ड निरस्त कर दिये लेकिन हमने 20 लाख राशन कार्ड बनवाये, ताकि गरीबों को उचित लाभ और न्याय मिल सके। साथ ही कहा कि अभी तो विरोधियों को सत्ता से बाहर फेंका गया है, शीघ्र उन्हें प्रदेश से बाहर फेंकने का काम भी किया जायेगा।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड ने नया इतिहास गढ़ा है। यह सरकार पूरा कार्यकाल तय करेगी। हम युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं सबका ध्यान रखकर सरकार चला रहे हैं और बेहतर करने की उम्मीद रखते हैं।

श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कुशल नेतृत्व में 35,000 युवाओं को निजी संस्थाओं में पिछले 6 महीने में रोजगार उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा सरकार अपने विभिन्न संस्थाओं में भी नियुक्तियों का प्रकाशन कर रही है। उन्होंने कहा कि हम कई प्रशिक्षण चला रहे हैं। हम शीघ्र हर प्रखंड में अपने संस्थान खोलेंगे, ताकि युवक युवतियों को हुनरमंद बनाया जा सके।

इससे पहले मुख्यमंत्री करीब डेढ़ बजे चियांकी हवाई अड्डे पर हेलीकॉप्टर से उतरे। उनके आगमन पर प्रमंडलीय आयुक्त मनोज जायसवाल, जोनल आईजी राजकुमार लकड़ा, पलामू उपायुक्त शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। चियांकी हवाई अड्डा परिसर में ही मुख्यमंत्री को जिला प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे भी साथ में थे।

हवाई अड्डा पर उक्त पदाधिकारियों के अलावा मनिका विधायक रामचंद्र सिंह सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, कार्यकर्ता, समाजसेवी उपस्थित थे। चियांकी हवाई अड्डा से सड़क मार्ग के जरिये मुख्यमंत्री कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पुलिस लाइन स्टेडियम रवाना हुए।

Chief Minister Palamu Visit News