लातेहार: बारियातू में महायज्ञ स्थल पर बनी कुटिया में लगी आग, मची अफरा-तफरी
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बारियातू प्रखंड के भाट चतरा ग्राम में आयोजित 21 कुंडीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ स्थल परिसर में आचार्य के लिए बनायी गयी कुटिया में अचानक आग लग गयी। आग लगने का मुख्य कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
आग की लपटें इतनी तेज थी कि आधा किलोमीटर दूर तक दिखायी दे रही थीं। इस दौरान कुछ देर के लिए ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हालांकि, सैकड़ों ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए यज्ञ स्थल के आसपास के टैंकों, कुएं और पंप की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया।
ग्रामीणों का मानना था कि अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो महायज्ञ स्थल पर बने यज्ञ मंडप के साथ-साथ आसपास के घरों में भी आग लग सकती थी और जान-माल की क्षति के साथ-साथ आर्थिक क्षति भी हो सकती थी।
गौरतलब है कि भाट चतरा गांव में 21 नवंबर से 27 नवंबर 2023 तक सात दिवसीय 21 कुंडीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया था। इसके आयोजन के लिए यज्ञ शाला मंडप के परिसर में एक कुटिया का निर्माण किया गया था।
Balumath Latehar Latest News