झारखंड: एक दर्जन से अधिक पटाखा दुकानों में लगी भीषण आग, 15 गाड़ियां जलकर राख
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया प्रखंड के केरूकोचा हाट में शनिवार को एक पटाखा दुकान में भीषण आग लग गयी। आग में 13 बाइक, एक कार और एक ऑटो जलकर राख हो गये। हादसा चाकुलिया प्रखंड के जमुआ पंचायत के केरूकोचा साप्ताहिक बाजार में हुआ। घटना के बाद बाजार में लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी। लोग इधर-उधर भागने लगे। हालांकि, एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।
बताया जाता है कि श्यामसुंदर थाना क्षेत्र में एनएच-18 के पास प्रत्येक मंगलवार को साप्ताहिक हाट का आयोजन किया जाता है, लेकिन मकर संक्रांति पर शनिवार को केरुकोचा में हाट का आयोजन किया गया। यहां पटाखे की दुकान भी सजी हुई थी। इसी बीच अचानक पटाखे की चिंगारी से पटाखा दुकान में आग लग गयी, जिसने आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास की दुकानों के अलावा मैदान में खड़ी कई बाइकें और ऑटो भी पूरी तरह जल गये। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गयी।
मैदान में सिर्फ पटाखे की दुकान लगी थी। एक दर्जन से अधिक पटाखा दुकानें लगी थीं। ग्रामीणों का कहना है कि सबसे पहले एक दुकान में आग लगी। इसके बाद एक-एक कर सभी पटाखा दुकानों में आग लग गयी। घटना के बाद सभी पटाखा दुकानदार मौके से भाग गये। हाट में खरीदारी के लिए आये लोगों ने अपनी बाइक व अन्य वाहन पटाखा दुकान के पास खड़ा कर दिया था। कई लोगों ने अपने वाहन वहां से हटा लिये।
श्यामसुंदर थाना प्रभारी दिलीप विमुल ने बताया कि आग में एक दर्जन से अधिक गाड़ियां जल गयीं। मकर संक्रांति पर बाजार में पटाखों की दुकानें लगी थीं। इसके लिए अनुमति नहीं ली गयी थी। पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस पटाखा दुकानदारों का पता लगाने में जुटी है।
Jharkhand Breaking News Today