Saturday, December 14, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: RDDH ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, कहा- स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं

लातेहार : आरडीडीएच पलामू संतोष श्रीवास्तव ने शनिवार को लातेहार सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अस्पताल में ओपीडी, आयुष्मान सेंटर, डायलिसिस समेत अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण कर चिकित्सकों एवं कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस दौरान उन्हें स्पष्ट कहा कि चिकित्सक एवं कर्मी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करें। उन्हें कहा कि स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सीएस कार्यालय का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मौके पर सिविल सर्जन अशोक कुमार समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Latehar Latest News Today