लातेहार : वट-सावित्री पूजा के अवसर पर सुहागिनों ने पति की लंबी उम्र के लिए रखा व्रत
लातेहार में वट-सावित्री व्रत के अवसर पर विवाहित महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए उपवास रखा। सामूहिक रूप से विधि-विधान से वट वृक्ष की पूजा की गई । इस दौरान विवाहित महिलाओं ने वट वृक्ष की परिक्रमा करते हुए मौली धागों को लपेटा और मान्यता के अनुसार हाथ के पंखे से वट वृक्ष को हवा भी दी।
पूजा के बाद महिलाओं ने सत्यवान और सत्यवती की कथा भी सुनी। पूजा करने के बाद एक दूसरे को सिंदूर लगा कर आशीर्वाद लिया। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में वट सावित्री पूजा का उत्साह दिखाई दिया।
लातेहार की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
